आकांक्षा एक सम्पूर्ण साहित्यिक पत्रिका है जो मध्यप्रदेश लेखक संघ जिला इकाई टीकमगढ द्वारा प्रकाशित जिले की एक मात्र साहित्यिक पत्रिका है इस पत्रिका मे साहित्य की सभी विधा जैसे हायकू, गीत, गजल, व्यंग्य, कविताएँ, भजन, लघुकथा, आलेख आदि को शामिल किया जाता है।
कहा गए
भोर के वो मौसमी गीत
जिनको मां
भोर के पहर
उठकर
चाकिया के साथ गाती
और पीसती थी
जिनको सुनकर बच्चा
बिना थपकी लगाए ही
सो जाता था
गहरी नीद मे
सियाराम अहिरवार टीकमगढ म. प्र. siyaram ahirwar tikamgarh
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें