योगदान देने वाला व्यक्ति

मंगलवार, 15 अक्टूबर 2013

आकांक्षा पत्रिका 2014 हेतु रचनाएँ व सहयोग आमंत्रित

आकांक्षा पत्रिका 2014 हेतु रचनाएँ व सहयोग आमंत्रित हेतु रचनाएँ व सहयोग आमंत्रित -  

    'आकांक्षा पत्रिका के प्रमुख नियम (शर्ते)-
1-बिना सहयोग राशि के हम रचनाएँ प्रकाशित करने में पूर्णत: असमर्थ रहेंगे।
2-साधारण सदस्यता शुल्क मात्र पचास (50) रूपए है।
   (एक रचना अतिकतम 14 पंकित की ही प्रकाशित की जाएँगी, उससे अधिक बड़ी होने पर उसे दो रचनाएँ माना जाएँगा )
3-विशेष सदस्यता शुल्क मात्र 100रू.है।(दो रचनाएँ प्रकाशित की जाएगी)
4-विशेष सहयोगी शुल्क 500रु.(फोटो सहित उल्लेख होगा)
5-क्षेत्रीय प्रतिनिधि शुल्क 300रु.या 6 सदस्य बनाने पर फ्री।
6-विज्ञापन शुल्क- पूरा पेज अन्दर 5000रु.,अंतिम पूरा पेज 10000रु.,आधा पेज 1000रु.,बाक्स 200रु.
7-कृपया अपना शुल्क नगद या मनीआर्डर से ही भेजें।
साहित्य:- हिन्दी एवं 'बुन्देली में स्वरचित छोटी कविता,ग़ज़ल,गीत,क्षणिका,दोहे, लघुकथा,लघु व्यंग्य,लघु लेख,विचार,प्रेरक प्रसंग आदि आमंत्रित हैं।
शुल्क एवं रचनाएँ भेजने की अंतिम तारीख 30 दिसम्बर 2013 है।
   पत्र-मनीआर्डर एवं रचनाएँ निम्न पते पर भेजें-
राजीव नामदेव 'राना लिधौरी,(संपादक -'आकांक्षा पत्रिका,)
नर्इ चर्च के पीछे, शिवनगर कालोनी,टीकमगढ़ (म.प्र.) पिन-472001

 -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

प्रेस विज्ञपित   

      अब 'राना लिधौरी की कविताएँ 'इंटरनेट पर उनके तीन ब्लागों में पढे़-


टीकमगढ़ म.प्र. की सुप्रसिद्ध साहितियक संस्था 'म.प्र.लेखक संघ की जिला इकार्इ टीकमगढ़ जिलाध्यक्ष एवं ख्याति प्राप्त कवि राजीव नामदेव 'राना लिधौरी की कविताएँ उनके चाहनेवाले अब इंटरनेट पर उनके ब्लाग पर भी पढ़ सकते है। इसके लिए गूगल पर राजीवरानालिधौरी डाट ब्लागस्पाट डाट काम (www.rajeevranalidhori.blogspot.com)  टाइप करे। राजीव नामदेव 'राना लिधौरी के  हास्य व्ंयग्य पढ़ने के लिए इंटरनेट पर उनके निम्न ब्लाग पढे़।  इसके लिए गूगल पर व्यंग्य संसार डाट ब्लागस्पाट डाट काम (www.vyangsansar.blogspot.com)  टाइप करे।
राजीव नामदेव 'राना लिधौरी के  बुंदेली बोली में आलेख व रचनाएँ पढ़ने के लिए इंटरनेट पर उनके निम्न ब्लाग पढे़।  इसके लिए गूगल पर बुंदेलखण्डनालेज डाट ब्लागस्पाट डाट काम (www. bundelkhandknowlege. blogspot.com) टाइप करे।राजीव नामदेव राना लिधौरी 'फेशबुक पर भी उपलब्ध है 'फेशबुक पर उनके 330 से अधिक फालोवर है।
गौरतलब हो कि राजीव नामदेव 'राना लिधौरी' के ब्लाग को पढ़ने वाले पाठक भारत के साथ-साथ भारत के साथ-साथ अमेरिका,रूस, मलेशिया, जर्मनी, द.कोरिया, नीदरलैंड, बि्रटेन, सिवडजरलैंड, फ्र्रांस,यूक्रेन,साउदी अरव,ब्राजील,आदि देशो के पाठक है। नगर की सुप्रसिद्ध साहितियक संस्था 'म.प्र.लेखक संघ की जिला इकार्इ टीकमगढ़ द्वारा प्रकाशित जिले की एकमात्र साहितियक पत्रिका 'आकांक्षा को अब इंटरनेट पर ब्लाग में भी पढ़ा जा सकता है। इसके लिए गूगल पर  आकांक्षा टीकेजी डाट ब्लागस्पाट डाट काम (www.akankshatkg.blogspot.com)  टाइप करे। 'आकांक्षा के इंटरनेट संस्करण का संपादन राजीव नामदेव 'राना लिधौरी व विजय कुमार मेहरा ने संयुक्त रूप से किया है। गौरतलब हो कि मात्र दो माह से भी कम समय में अब तक 1000 पाठकों ने इंटरनेट पर 'आकांक्षा पत्रिका को पढ़ चुके है पाठकों में भारत के साथ-साथ अमेरिका, दुबर्इ, यूएर्इ, आस्ट्रलिया, पाकिस्तान, रूस़, आदि विदेशों के पाठक भी शामिल है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें